खेल

PCB चेयरमैन रमीज राजा ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर सकते हैं PM मोदी, वजह भी बताई… देखें Video

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket Board) के चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन चाहें उस दिन पीसीबी को बर्बाद कर सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket board) भारत (India) के भरोसे चल रहा है।
राजा ने खुलासा किया है कि PCB के बजट का 50 प्रतिशत हिस्सा ICC से मिलने वाले अनुदान से आता है जबकि ICC को अधिकांश राजस्व भारत (India) से मिलता है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि PCB आईसीसी (ICC) से मिलने वाले कोष पर अपनी निर्भरता कम करे और स्थानीय बाजार से जरूरत पूरी करे।

READ MORE: नोटों से हटाई जाए महात्मा गांधी की फोटो’, कांग्रेस विधायक ने PM मोदी से की अपील…
ICC को 90 फीसदी फंडिंग भारत से
उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि ICC को 90 फीसदी फंडिंग भारतीय बाजार से मिलती है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी आईसीसी की फंडिंग से चलता है, इसलिए इस बात की संभावना काफी ज्यादा है। एक तरह से इंडिया का पैसा पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहा है। यदि कल पीएम मोदी यह सोंच ले कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो पीसीबी ढह भी सकता है।
READ MORE: E-auction of PM’s gifts: नीरज चोपड़ा का भाला 1.5 करोड़ रुपए में बिका, सरदार पटेल की मूर्ति की लगी सबसे ज्यादा बोलियां…
भारत के रहमोकरम पर पाक
पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान यदि T-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा दे तो एक निवेशक पीसीबी को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फंडिंग पर 50 फीसदी चलता है और आईसीसी फंडिंग यह होती है कि वे टूर्नामेंट्स कराते हैं और उससे जो पैसे आते हैं वो अपने मेंबर्स बोर्ड्स में बांट देते हैं और वो जो आईसीसी की फंडिंग है वह 90 फीसदी भारतीय मार्केट से आती है।
READ MORE: कवर्धा दंगे के बाद कैसा है शहर का हाल, पुलिस ने बताया किसकी वजह से फैली सांप्रदायिक हिंसा
पाकिस्तान(Pakistan) और भारत(India) के बीच टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) का मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, ऐसे में दोनों टीमें बस ICC इवेंट्स में हिस्सा लेती हैं। भारत (India) और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। वर्ल्ड कप में आज तक कभी पाकिस्तान(Pakistan) भारत (India) के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाया है।

Related Articles

Back to top button