छत्तीसगढ़

पिंक पर्ल होटल में पुलिस की छापेमारी, अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था हुक्काबार, मैनेजर गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढिमरापुर रोड स्थित पिंक पर्ल होटल में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो उसने दबिश देकर कार्रवाई करते हुए 4 हुक्का पॉट जब्त कर लिया। होटल के मैनेजर के विरुद्ध कोप्टा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन पर थाना चौकी प्रभारियों ने होटल, बार, रेस्टोरेंट, ढाबा की जांच की। उन्होंने संचालकों को उनके संस्थानों में मादक पदार्थ न परोसने के सख्त निर्देश दिए हैं।
साथ ही साथ मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है ताकि वे ऐसे अवैधानिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकें। उन्होंने मुखबिरों को सूचना देने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस को इसी क्रम में 12 नवंबर की एक अहम जानकारी मिली। एडिशनल एसपी लखन पटले को पिंक पर्ल होटल में हुक्का बार संचालित किए जाने की खबर मिली।
READ MORE: छत्तीसगढ़ का बेटा मणिपुर में शहीद, आतंकी हमले में 5 साल के बेटे समेत पत्नी की भी मौत,CM बोले…
सूचना मिलने के बाद एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ को तुरंत होटल पिंक पर्ल जाकर छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निर्देशन पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के साथ कोतवाली और कोतरारोड़ थाना की संयुक्त पुलिस पार्टी ने होटल पिंक पर्ल में छापेमारी की। यहां उन्होंने 4 हुक्का पॉट जब्त कर लिए। इन पॉट में से तंबाकू की गंध आ रही थी। लेकिन पुलिस की छापेमारी से पहले ही हुक्का पीने वाले वहां से नौ दो ग्यारह हो गए थे।
पुलिस ने मामले में होटल मैनेजर जागेश्वर सदावर्ती (29 साल) को थाना कोतरारोड़ पकड़कर लाया। उसके खिलाफ कोप्टा एक्ट 2003 की धारा 4/21, 6/24 के तहत कार्रवाई की है।
READ MORE: जब अचानक निरीक्षण पर पहुंच गए जिला शिक्षा अधिकारी, दो शिक्षकों को कर दिया निलंबित

Related Articles

Back to top button