बिग ब्रेकिंगभारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप…

PM Modi Twitter Account Hack: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के Twitter हैंडल पर भी हैकर्स ने सेंध लगा दी है। हैकर्स ने पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर @narendramodi को हैक करते हुए सुबह करीब 2 बजे बजे बिटकॉइन को लेकर एक एक ट्वीट भी कर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 2.11 बजे पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से एक स्‍पैम ट्वीट किया गया। अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट में लिखा गया ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है। सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों में बांट रही है। जल्‍दी करें india…… भविष्‍य आज आया है।’
बमुश्किल दो मिनट में यह ट्वीट डिलीट हो गया। 2.14 बजे दूसरा ट्वीट आया जो एकदम पहले वाले की नकल था। वह ट्वीट भी जल्‍द डिलीट हो गया। हालांकि तब तक ट्विटर पर पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से किए गए इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हैक होने को लेकर PMO ने ट्वीट कर कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी जिसे तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है। अकाउंट से छेड़छाड़ की गई छोटी सी अवधि में साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button