छत्तीसगढ़

ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

Constable Committed Suicide: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थानीय परिवार न्यायालय परिसर में गार्ड ड्यूटी में तैनात एक आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरक्षक क्रमॉक 802 जितेंद्र पटेल पिता थानसिंह निवासी कांकेर ने रविवार की सुबह 9.30बजे के आसपास ड्यूटी पर आया। ड्यूटी पर पहुंचते ही वह गार्डरूम में जाकर उसने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो(Constable Committed Suicide) गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसडीओपी मौके पर पहुचे पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।

READ MORE: संस्कृति मंत्री 27 को करेंगे राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ

एक माह पहले ही हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक रात 12:00 से 3:00  की ड्यूटी कर सुबह अपने घर गया था। सुबह 9:00 से 2:00 बजे की ड्यूटी करने घर से पहुंचा था। करीब माहभर पहले ही आरक्षक का विवाह हुआ था। वह नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ निवासरत था।

घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं, फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुच जांच में जुटी हुई है। एसडीओपी निमितेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या(Constable Committed Suicide) का लग रहा है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button