भारत
पुलिस का अलग अंदाज, बजावे हाय पांडे जी सीटी… गाने पर पुलिसकर्मियो लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाने में पुलिस का नया रूप देखने को मिला। हमेशा हाथ में हथियार और चेहरे पर गंभीरता लिए रहने वाले अफसरों और पुलिसकर्मियों के चेहरे पर केवल हंसी थी।
दरअसल, जिले में कोतवाली थाने के भवन को नया रूप दिया गया है जिसके लोकापर्ण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस खुशी को काम के दबाव की वजह से तनाव में रहने वाली पुलिस कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
फिल्मी धुन पर थाने छोटे-बड़े पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए और सीटियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
#MadhyaPradesh के बुरहानपुर जिले में कोतवाली थाने के भवन के पुनर्विकास कार्य के बाद लोकापर्ण के मौके पर पुलिस जवानों ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न। #Police #Dance #Trending pic.twitter.com/e7aGY3LnlA
— The Guptchar (@TheGuptchar) November 20, 2021