अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है। यहां सरगुजा संभाग की आयुक्त जी किण्डो ने आयुक्त कार्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के दो कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर सहायक ग्रेड-3 के पद पर प्रमोशन किया है।
जिन कर्मियों का प्रमोशन किया गया है उनमें संभागायुक्त कार्यालय के अनुरंजन मिंज और विकास कुमार पैंकरा का नाम शामिल है। इन्हें दो वर्ष की स्थापना अवधि के लिए प्रमोशन दिया गया है।