छत्तीसगढ़

अब ऑनलाइन होंगे यूनिवर्सिटी के एग्जाम, CM बघेल ने किया ऐलान, कहा- निर्देश दे दिए गए, बहुत जल्द जारी होगा आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अब बहुत जल्द ऑनलाइन आयोजित किए जाने का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन एग्जाम आयोजित करने का आदेश जारी किया था। इस वजह से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंचकर इसका विरोध किया था।
अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की है कि अब ऑफलाइन होने वाले यूनिवर्सिटी के एग्जाम अब ऑनलाइन होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बेमेतरा जिले के ताजा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि छात्रों द्वारा उनसे ऑनलाइन एग्जाम की मांग की गई थी। अब इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। बहुत जल्द इस संबंध में आदेश भी जारी हो जाएगा।
READ MORE: पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने किया एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, उत्पादन, संग्रहण, विक्रय और परिवहन पर लगेगा लगाम
NSUI नेता आकाश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए इस बयान के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है हमें उम्मीद है कि पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी प्रबंधन जल्द ही इसे लेकर निर्देश जारी करेगा जिससे स्टूडेंट मैं ऑनलाइन एग्जाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके।
ऑनलाइन एग्जाम की मांग
NSUI के छात्र नेता हनी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने पूरे साल ऑनलाइन क्लासेस ली। कई स्टूडेंट्स को पढ़ने में और कोर्स कंप्लीट करने में बहुत सी परेशानियां आईं। इसकी शिकायत हमारे पास पहुंची थी। इसलिए एनएसयूआई के पदाधिकारी छात्र हित में इस मांग को यूनिवर्सिटी प्रबंधन के सामने रख रहे हैं।
READ MORE: सीईओ छत्तीसगढ़ का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हुआ रिस्टोर, विदेशी हैकरों ने कर लिया था हैक, साइबर सेल में दर्ज हुई FIR
आगे उन्होंने कहा कि जब वह पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से हो सकती है तो परीक्षा क्यों नहीं दी जा सकती। ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने से परीक्षा का दबाव कम होगा। जो बच्चे ठीक तरह से तैयारी नहीं कर पाएं हैं उन्हें उत्तर देने के लिए अधिक समय मिलेगा।

Related Articles

Back to top button