छत्तीसगढ़

रविवि प्रवेश परीक्षा : 1 घंटे में 50 प्रश्न करना होगा हल, परीक्षा हॉल में कैमरे और पर्यवेक्षकों की रहेगी नजर

- अपने मोबाइल से इम्तहान दे सकेंगे छात्र - विवि प्रबंधन ने चिन्हांकित किए 27 परीक्षा हाल

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में संचालित 27 संकायों की पीजी सीट में प्रवेश लेने का ख्वाब देख रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। विवि प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है। विवि प्रबंधन के अनुसार अभ्यर्थियों की परीक्षा 16 जुलाई को होगी। अभ्यर्थियों को रविवि प्रबंधन द्वारा निधाZरित परीक्षा हॉल में पहुंचकर अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए विवि प्रबंधन ने 27 हॉल का चिन्हांन किया है।
50 प्रश्नों को करना होगा हल
प्रवेश परीक्षा में 50 प्रश्नों को हल करना होगा। प्रश्न पत्र में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखे होंगे। विवि प्रबंधन ने विभागाध्यक्षों को प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया प्रश्न पत्र 5 जुलाई तक कुलसचिव कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।
READ MORE: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने CM समेत कांग्रेस विधायक-सांसद को लिखा पत्र, द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की कही बात 
नकल करते पकड़े गए तो तत्काल कार्रवाई
रविवि की प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह की नकल या गड़बडी ना हो, इसलिए सख्ती करने की तैयारी विवि प्रबंधन कर रहा है। कोई भी छात्र परीक्षा केंद्र में नकल करते पाया गया, तो तत्काल उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। नकल केंद्र में विवाद होने पर पुलिसिया कार्रवाई की मदद भी प्रबंधन लेगा।
विवि में संचालित संकायों में प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मिलेगा। सभी छात्रों को निर्धारित परीक्षा हॉल में अपने तय समय पर पहुंचना होगा। छात्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। नकल करने वालों को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।
सुपर्णसेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

Related Articles

Back to top button