भारत

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज पूरे देश में किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’, 6 घंटों तक ट्रेनों को रोकने का एलान

Rail Roko Andolan Today: आज संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देश भर में ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा। संयुक्त किसान मोर्च ने देशभर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
किसान नेताओं ने कहा कि 6 घंटे तक चलने वाले इस आंदोलन को लेकर साफ कर दिया गया है कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होगा, इसमें रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के शहीदों की अस्थियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में कई मार्गों पर शहीद कलश यात्राएं निकाली जा रही है।

बता दें इससे पहले 27 सितंबर को भी जब किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था, उस दिन भी जगह-जगह किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठ जाने के कारण रेल सेवाओं पर काफी असर पड़ा था। किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने और रेल संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आश्वासन दिया है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की जा रही है।
चार किसानों समेत कुछ आठ की मौत
लखीमपुर के तिकुनिया इलाके में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में हिंसक झड़प हो गई। इसमें कुल आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम को बीजेपी नेता आशीष मिश्रा रिसीव करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भिड़ंत शुरू हो गई। मारे गए लोगों में चार किसान एक पत्रकार और तीन बीजेपी कार्यकर्ता थे।

Related Articles

Back to top button