रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रालय में आमजनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। अब सोमवार से यह आमजनों के लिए भी खुल जाएगा। इसका मतलब है कि अपने सरकारी काम के सिलसिले में प्रदेशभर से आने वाले लोग पास के माध्यम से मंत्रालय में प्रवेश पा सकेंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जनवरी महीने से इनके प्रवेश पर रोक लगा दी थी। अब जीएडी की उपसचिव ने यह आदेश जारी किया है कि जो भी व्यक्ति किसी विभागीय कार्य से मंत्रालय प्रवेश करना चाहते हैं, उन्हें पहले उसी विभाग के सचिव से अनुमति लेनी होगी।
अन्य आगंतुक एवं आम लोग जो किसी बैठक, निजी कार्य या साैजन्य भेंट से आते हैं उन्हें पूर्व की भांति सुरक्षा अधिकारी द्वारा ही प्रवेश दिए जाएंगे। बता दें कि इनके लिए प्रवेश पत्र जारी करने का समय दोपहर 2 से शाम साढ़े 4 बजे तक रहेगा। वहीं, मंत्रालय आने वाले सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।
Back to top button