गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारतवारदात

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट : संदिग्ध का चेहरा आया सामने

सीएम सिद्धारमैया ने बताया घटनाक्रम

बंगलूरू। बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैपे में शुक्रवार दोपहर एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। घटना की जांच पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना को कैसे अंजाम दिया गया है। साथ ही भाजपा को नसीहत दी है कि राजनीति न करें।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, ‘कल डिप्टी सीएम और गृहमंत्री घटनास्थल पर गए थे। मैं आज अस्पताल और घटनास्थल पर जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि यह किसी संगठन का काम है या नहीं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। भाजपा को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। मंगलुरु विस्फोट और बंगलूरू विस्फोट आपस में संबंधित नहीं हैं। विस्फोट की जांच अभी भी की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने घटनाक्रम बताते हुए कहा, ‘मास्क और टोपी पहना एक व्यक्ति बस से आया। उसने कैफे के काउंटर पर रवा इडली का ऑर्डर दिया और साइड में जाकर बैठ गया। उसके बाद उसने टाइमर लगाया और चला गया। उसके जाते ही विस्फोट हो गया। इस घटना में नौ से 10 लोग घायल हुए हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोषी को ढूंढ निकालेंगे, यह आसान होगा क्योंकि बस से उतरने, भोजनालय में टिफिन खरीदने, एक जगह बैठने और बैग रखने की उसकी तस्वीरें आ चुकी हैं। हम उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ निकालेंगे।’

पुलिस ने बंगलूरू विस्फोट मामले में जांच तेज की

कर्नाटक पुलिस ने यहां एक लोकप्रिय रेस्तरां में शुक्रवार को हुए कम तीव्रता के बम विस्फोट के मामले में जांच तेज कर दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हुए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रुकफील्ड क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध आरोपी की गतिविधियों की तस्वीरें मिली हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि जो सुराग मिले हैं, उनकी मदद से हम अपराधी को पकड़ लेंगे।’

आज बुलाई गई है बैठक
इस मामले में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की खबरें हैं लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि जांच दल शुक्रवार को हुए विस्फोट और नवंबर 2022 में मंगलुरु कुकर विस्फोट के बीच समानताओं पर गौर कर रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विस्फोट के मद्देनजर शनिवार को गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने जांच शुरू कर दी है और इसके लिए सात से आठ दलों का गठन किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रेस्तरां में एक ग्राहक ने हाथ धोने की जगह के पास एक बैग छोड़ा जिसमें टाइमर लगे आईईडी में विस्फोट हुआ। वहीं, सूत्रों ने बताया कि बैग पकड़े संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी और मास्क पहन रखा था।

सभी पहलुओं पर हो रही जांच: शिवकुमार
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा, ‘सरकार मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है। हमने पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए पूरी अनुमति दी है। केंद्रीय अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। इस काम के लिए सात से आठ समूह गठित किए गए हैं जो दोषी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सौभाग्य से, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। बंगलूरू में किसी को डरने की जरूरत नहीं है, हम पुलिस को आदेश देंगे और निष्पक्ष जांच के साथ सामने आएंगे। विस्फोट में इस्तेमाल किए गए उपकरण परिचित प्रतीत होते हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।’

Related Articles

Back to top button