भारत

हबीबगंज से रानी कमलापति स्टेशन, एयरपोर्ट जैसा दिखता है देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, PM मोदी करेंगे लोकार्पण,

भोपाल। देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे रानी कमलापति (हबीबगंज) के री-डेवलपमेंट हेतु लगभग 100 करोड़ रुपयों का खर्च हुआ है। सोमवार को दोपहर लगभग 3 बजे यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे। फिर यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस रेलवे का री-डेवलपमेंट बंसल पाथवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है जो करीब 450 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। स्टेशन पर 100 करोड़ रुपए के अतिरिक्त 350 करोड़ रुपए कॉमर्शियल डेवलपमेंट पर खर्च किए जा रहे हैं। स्टेशन को इस तरीके से बनाया गया है कि यहां यात्रियों को हर प्रकार की सेफ्टी, सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं मिल सके।
READ MORE: हैवानियत की हद पार! नाबालिग से 6 महीने में 400 लोगों ने किया रेप, पुलिसकर्मियों ने भी किया रेप; प्रेग्नेंट है नाबालिग पीड़िता
मार्च 2021 में हो चुका था तैयार 
बता दें कि रेलवे ने 14 जुलाई 2016 को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के अंतर्गत रानी कमलापति के मॉडर्नाइजेशन के लिए पहला कॉन्ट्रैक्ट किया। 5 साल तक चले मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के बाद मार्च 2021 में रानी कमलापति स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। स्टेशन पर ब्रिज (एयर कॉनकोर्स) पर ही बैठने से लेकर खाने पीने और मनोरंजन जैसी सुविधाएं होंगी।
READ MORE: शहर के भीतर यात्री बस बैन, भाटागांव बस स्टैंड में बसों के संचालन की शुरूआत, जानिए कैसी है व्यवस्था…
बढ़ाई गई डेडलाइन
जानकारी के मुताबिक, रानी कमलापति स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम मार्च 2017 से शुरू हो गया था। इसे दिसंबर 2018 तक पूरे करने के दावे किए गए थे। दूसरी डेडलाइन जुलाई 2019 थी, लेकिन तब भी काम पूरा नहीं हो पाया था। इसके बाद, 31 दिसंबर 2019 तक काम पूरा करने का दावा किया गया, किंतु तब भी काम पूरा नहीं हुआ। फिर मार्च 2020 डेडलाइन दी गई, फिर भी काम पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद कोरोना संक्रमण काल आने के कारण काम में देरी हो गई।
READ MORE: उन लड़कों पर दीवानी हो जाती हैं लड़कियां, जिनमें होती हैं ये खूबियां! करती हैं बेशुमार प्यार…
एयरपोर्ट से कम नहीं है स्टेशन
1. स्टेशन परिसर का एरिया 23 हजार वर्ग मीटर तक फैला हुआ है। 17 हजार वर्ग मीटर जमीन कमर्शियल उपयोग के लिए है।
2. इस जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, सिनेमा, होटल और दुकानों का निर्माण हो रहा है। डेवलपर को 45 साल तक यह जमीन लीज पर दी गई है।
3. पांच साल तक डेवलपर को यात्री सुविधा वाले हिस्सों की देखरेख और रखरखाव करनी होगी।
4. प्लेटफॉर्म-1 की ओर 210 फोर ह्वीलर व्हीलरऔर 600 टू व्हीलर और प्लेटफॉर्म-5 की ओर 90 फोर व्हीलर और 250 टू व्हीलर पार्किंग की सुविधा है।
5. हर प्लेटफार्म पर 9 और कॉनकोर्स पर 20 फूड स्टॉल।
6. प्लेटफॉर्म-एक की ओर 36 मीटर ऊंची बिल्डिंग में फूड कोर्ट।
7. स्टेशन पर 3 ट्रेवलेटर, 8 लिफ्ट, 12 एस्केलेटर, 120 इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले , 170 हाई रिजोल्यूशन कैमरे, 300 LED

Related Articles

Back to top button