भोपाल। देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे रानी कमलापति (हबीबगंज) के री-डेवलपमेंट हेतु लगभग 100 करोड़ रुपयों का खर्च हुआ है। सोमवार को दोपहर लगभग 3 बजे यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे। फिर यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस रेलवे का री-डेवलपमेंट बंसल पाथवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है जो करीब 450 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। स्टेशन पर 100 करोड़ रुपए के अतिरिक्त 350 करोड़ रुपए कॉमर्शियल डेवलपमेंट पर खर्च किए जा रहे हैं। स्टेशन को इस तरीके से बनाया गया है कि यहां यात्रियों को हर प्रकार की सेफ्टी, सिक्योरिटी और अन्य सुविधाएं मिल सके।
बता दें कि रेलवे ने 14 जुलाई 2016 को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के अंतर्गत रानी कमलापति के मॉडर्नाइजेशन के लिए पहला कॉन्ट्रैक्ट किया। 5 साल तक चले मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट के बाद मार्च 2021 में रानी कमलापति स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। स्टेशन पर ब्रिज (एयर कॉनकोर्स) पर ही बैठने से लेकर खाने पीने और मनोरंजन जैसी सुविधाएं होंगी।
जानकारी के मुताबिक, रानी कमलापति स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम मार्च 2017 से शुरू हो गया था। इसे दिसंबर 2018 तक पूरे करने के दावे किए गए थे। दूसरी डेडलाइन जुलाई 2019 थी, लेकिन तब भी काम पूरा नहीं हो पाया था। इसके बाद, 31 दिसंबर 2019 तक काम पूरा करने का दावा किया गया, किंतु तब भी काम पूरा नहीं हुआ। फिर मार्च 2020 डेडलाइन दी गई, फिर भी काम पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद कोरोना संक्रमण काल आने के कारण काम में देरी हो गई।