लाइफस्टाइल

Recipe: बस तीन चीज़ो से बनाएं ‘रबड़ी मलाई टोस्ट’…बनाना है आसान, ये है विधि

मिठाई बनाना एक चुनौती से कम नही होता है। जिसमें आपको कई तरह के समान को मैनेज करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी मिठाई बता रहे हैं, जिसे बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही इस मिठाई को तैयार करने के लिए आपको किसी खास चीज़ो की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। केवल ब्रेड, दूध और कुछ ड्राई फ्रूट्स की मदद से आप इसे आसानी से मिठाई बना सकते है।
READ MORE: PM Kisan Yojna: सरकार ने कसी कमर, फर्जी लाभार्थियों की जांच कर लेगी एक्शन, धोखाधड़ी का दर्ज होगा केस, जाना पड़ेगा जेल
सामग्री-
2 ब्रेड स्लाइस
1 बड़ा चम्मच घी
1 कप दूध
1 बड़ा चम्‍मच मिल्क पाउडर
1 बड़ा चम्मच बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स काजू,बादाम,पिस्ता
READ MORE: सावधान! WhatsApp का आया नया वर्ज़न, आपके गैलरी के फ़ोटो से लेकर सभी Apps की चैटिंग तक रखता है नज़र, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
विधि-
सबसे पहले आपको चाकू की मदद से ब्रेड के किनारों को काट लेना है और अलग कर लेना है। इसके बाद ब्रेड को आप मनचाहे शेप में काट सकते हैं। बेहतर होगा कि आप ब्रेड को तिकोना काट लें।
अब आप एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें थोड़ा सा घी डाल लें। घी के गर्म होने पर ब्रेड को दोनों तरफ से सेकें। ब्रेड को सेकते वक्त इस बात का ध्‍यान रखें कि आंच अधिक न हो। नही तो तेज आंच से ब्रेड जल सकती है।
ब्रेड को 2-3 मिनट ही सेकने पर उसमें कड़कपन आ जाएगा। अगर आपके पास घर पर टोस्टर है, तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
ब्रेड जब अच्छी तरह से टोस्ट हो जाए, तो उसी पैन में आप थोड़ा सा घी और डालें और फिर दूध डाल दें। आप उबला हुआ दूध इस्तेमाल कर सकती हैं।
जब दूध में उबाल आने लगे तो उसमें मिल्‍क पाउडर डालें, इसे डालते ही दूध में थिकनेस आ जाएगी। अगर कम थिकनेस आ रही है, तो आप मिल्‍क पाउडर की मात्रा को बढ़ा सकती हैं।
2 मिनट में ही आपकी रबड़ी बन कर तैयार हो जाएगी। अब आप रबड़ी को ब्रेड पर फैला दे। और ऊपर से बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें।
‘रबड़ी मलाई टोस्ट’ बन कर तैयार हो जाए, तो आप इसे गर्म या ठंडा जैसा आपका मन हो, सर्व कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button