खेलछत्तीसगढ़

राजधानी में रन फॉर सीजी प्राइड का आयोजन , सीएम के साथ अफसरों ने भी लगाई दौड़े

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को आयोजित “रन फॉर सीजी प्राइड” (Run for CG Pride) को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। दौड़ में प्रदेश के सीएम, मंत्री, विधायक, महापौर व अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए दौड़ में हर आयु वर्ग के 20 हजार से अधिक धावक शामिल हुए।

जनसम्पर्क विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर की यह दौड़ तीन वर्गों में हुई। प्रथम वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं ने, दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के महिला एवं पुरूषों ने तथा तृतीय वर्ग में 60 वर्ष से अधिक उम्र के धावकों ने हिस्सा लिया।

‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (Run for CG Pride) को सुबह 7 बजे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के गांधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। भगत सिंह चौक से शुरू होकर यह दौड़ दो अलग-अलग मार्गों से गुजरकर पुनः अपने प्रारंभिक स्थल भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा ‘कका अभी जिंदा हे‘। लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने जो नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प लिया था, उसे हम पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। तीन सालों में ही छत्तीसगढ़ राज्य ने देश-दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज पूरे देश में है।

‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (Run for CG Pride) से लौटते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों और गणमान्य लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button