भारत

Sahara Refund Portal : सहारा निवेशकों को 45 दिनों में मिलेगा फंसा हुआ पैसा, जानें कैसे करें अप्‍लाई

Sahara Refund Portal Apply: सहारा रिफंड पोर्टल पर एप्लीकेशन फाइल करने की शुरुआत हो चुकी है। अब सालों से फंसा पैसा निवेशकों को जल्दी वापस मिल सकेगा, इसके लिए सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के लिए पोर्टल (CRCS- Sahara Refund Portal) लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से ही पात्र लोगों का पैसा वापस किया जाएगा। रिफंड पाने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को रिफंड जारी किया जाएगा। शाह ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि “सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

 

शुरू में लोगों को अधिकतम 10 हजार रुपये ही रिफंड मिलेगा। जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने यह भी क्लीयर किया है कि रिफंड का पैसा केवल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही मिलेगा। ऐसे में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर कई सारे कंफ्यूजन होंगे। इसे लेकर सरकार ने एक FAQ जारी किया है। जिसमें 38 सवालों और उनके जवाब के जर रिफंड पाने के बारे में विस्तार से बताया गया है।

 

इन पोर्टल पर अप्लाई कर सकेंगे

सहारा में करीब 1.78 करोड़ लोगों का 30,000 करोड़ रुपये फंसा है। इसके लिए सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि आवेदन केवल एक बार किया जा सकेगा। इसके अलावा सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले ऐसे निवेशक जिन्होंने 22 जुलाई 2022 से पहले सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता में पैसा जमा किया वह पोर्टल पर अप्लाई कर सकेंगे। इसी तरह जिन लोगों ने 29 मार्च 2023 से पहले स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद में पैसा निवेश किया, वह लोग रिफंड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

 

दावे के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जमाकर्ता के पास जमा प्रमाणपत्र या पासबुक होना चाहिएदा वा अनुरोध प्रपत्र भी आवश्यक है
  • अगर क्लेम की रकम 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड जरूरी है
  • आधार से जुड़ा बैंक खाता, सदस्यता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अनिवार्य है
  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जमाकर्ताओं को उन सभी सहारा सोसायटी में प्रत्येक दावे के लिए एक-एक करके सभी दावों के विवरण के साथ दावा प्रपत्र भरना अनिवार्य है जहां जमाकर्ता का बकाया है।

ये गलती कभी न करें

 

  • https:/cooperation.gov.in और https:/mocrefund.crcs.gov.in/लिंक पर करने के अलावा दूसरे किसी पोर्टल पर अप्लाई नहीं करें।
  • सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की कॉपी स्कैन कर अपलोड करनी होगी।
  •  एजेंट का इस प्रक्रिया में कोई रोल नहीं है। ऐसे में उसके झांसे में नहीं आए। आवेदन खुद करें या फिर ‘कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आवेदन कराएं।
  • पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क यानी फीस नहीं ली जा रही है। ऐसे में अप्लाई करते समय कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
  • अगर आधार से खाता लिंक नहीं है तो उस खाते को
  • पोर्टल पर फीड नहीं करें। पहलें खाते को आधार से लिंक कराएं, फिर अप्लाई करें।
  •  अगर सहारा की अलग-अलग कोऑपरेटिव सोसायटी में खाता है तो भी सभी दस्तावेज एक अपलोड करें। अलग-अलग खाते के लिए अलग- अलग अपलोड नहीं करें।

Sahara Refund Portal: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले cooperation.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल का टैब मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद लॉग इन करना होगा। इसके अलावाhttps:/mocrefund.crcs.gov.in/ इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • इसके लिए आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए इसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई डिटेल फीड करनी होगी।
  • उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे फीड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद जमाकर्ता लॉगइन टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार के डिटेल के इस्तेमाल करने की सहमति देनी होगा।
  • इसके बाद नाम, बैंक आदि की डिटेल का पेज खुलेगा, उसे सही से चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

45 दिन के अंदर पैसा आ जाएगा

अगर क्लेम सही तरीके से किया गया है तो आपको ईमेल और मैसेज के जरिए जानकारी दे दी जाएगी. वहीं, क्लेम करने के बाद फॉर्म को अपलोड और सबमिट करना जरूरी है। पत्र जमा करने की तारीख से 45 दिनों के भीतर रिफंड वापस कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button