Uncategorized

मरीज के हाथ में लगी थी सलाइन, अस्पताल में ही तांत्रिक करता रहा सांप के काटने का इलाज, फ‍िर…

सरकारी अस्पताल में भर्ती एक युवक जिसे सांप ने काटा था। साथ ही सलाइन लगी हालत में ही अस्पताल में तांत्रिक ने घंटों झाड़फूंक करता रहा। और जब उससे कोई भी असर नहीं हुआ तो फ‍िर परिजनों ने डॉक्टर की ही आश्रय ली। यह पूरा मामला ब‍िहार के सुपौल ज‍िले का है।
इस घटना से अस्पताल के आसपास इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। झाड़फूंक के समय स्थानीय युवक संजीत कुमार ने वीडियो बनाकर इसका विरोध करना चाहा तो परिजन उल्टा उससे ही उलझ गए। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है। जिसमे उन्हें धमकाते हुए नज़र आ रहे है। परिजन डॉक्टर के बजाय तांत्रिक के चक्कर में लगे रहे और सरकारी अस्पताल में अंधविश्वास का खेल चलता रहा।
READ MORE:केवल 4 रुपए में तय करें 100 किलोमीटर की दूरी, जानिए इस ई-बाइक कीमत और खासियत
अस्पताल में तांत्रि‍क ने की झाड़फूंक  
सुपौल जिले में भगवानपुर के एक युवक को सांप ने काट लिया था। परिजनों ने उसे आनन-फानन में बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा द‍िया जहां डॉक्टर युवक का इलाज करने लगे। इसी बीच सांप काटने वाले युवक को सलाइन के साथ जमीन पर बैठाकर अस्पताल में ही तांत्रिक ने अपना झाड़फूंक शुरू कर दी।
युवक को सलाइन लगी हुई अवस्था में ही घंटों झाड़फूंक का कार्य चलता रहा। और जब झाड़फूंक से उनका काम नहीं बना तो डॉक्टर से जान बचाने को कहा गया। डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू किया गया। घंटों इलाज के बाद अब युवक को खतरे से बाहर बताया गया है।
READ MORE: पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, 50 साल से अधिक आयु वालों को मिलेगी मनचाही ‘पोस्टिंग’
वहीं, इस संबंध में बीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि जहां आज दुनिया में मेडिकल साइंस तरक्की कर गया है तो वहीं आज भी लोग अंधविश्वास में फंस कर अपना जान गंवा देते हैं। लोगों को अभी भी जागरूक होने की जरूरत है ताकि मेडिकल साइंस पर लोग विश्वास करें और अपनी जान बचाएं।

Related Articles

Back to top button