IAF AFCAT 2 Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना IAF कमीशन्ड अधिकारी पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं और अनुदान में फ्लाइंग ब्रांच और स्थायी कमीशन (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए जुलाई 2022 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर 1 जून से आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – 334
एएफसीएटी प्रवेश – 306 पद
एनसीसी स्पेशल एंट्री – अभी तक पदों का विवरण नहीं दिया गया है।
मेट्रोलॉजी प्रवेश – 28 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 1 जून, 2021 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 30 जून, 2021
शैक्षणिक योग्यता
एफकैट एंट्री फ्लाईंग- उम्मीदवार को फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। 12वीं के बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या फिर बीई य बीटेक कोर्स किया हो।
एफकैट एंट्री ग्राउंड (टेक्निकल)- 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इसके अलावा 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड पीजी डिग्री।
एफकैट एंट्री ग्राउंड (नॉन-टेक्निकल) – कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ एमबीए या एमसीए या एमए या एमएससी पास होना अनिवार्य है।
एनसीसी स्पेशल एंट्री- एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
1 जुलाई 2022 को अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी या गैर-तकनीकी) के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमश: 24 वर्ष और 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
एएफसीएटी प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री और मेट्रोलॉजी प्रवेश के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन व फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार इसके लिए इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या सीडैक की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Back to top button