छत्तीसगढ़

राजधानी में आज से शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब कोरोना के मामलों में कमी होती नजर आ रही है। प्रशासन ने यह निर्देश दिया था कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण दर चार फीसदी या इससे कम हो उन जिलों में स्कूल खोले जाएं।
अब राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण दर चार फीसदी या इससे कम तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रायपुर में आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा छठवीं से 12वीं तक स्कूल शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है।
READ MORE: CG CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज हुई 946 नए मरीजों की पहचान, 10 की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन
अब ऐसे में एक बार फिर जिले में स्कूल शत-प्रतिशत खुल जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी फिर से खोल दिया जाएगा। लेकिन हां, प्राइमरी के बच्चों की कक्षाएं अभी भी आनलाइन ही चलेंगी। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की मांग पर कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।
READ MORE: Hookah smuggling: हुक्का और बीयर की चल रही थी तस्करी, चेकिंग के दौरान हुआ भंडाफोड़, एक युवती समेत 5 लोग गिरफ्तार 
उन्होंने कहा कि बच्चों की आनलाइन पढ़ाई में जो कमी है उसकी पूर्ति अब प्रत्यक्ष रूप से बच्चों को कक्षा में बुलाकर पढ़ाने पर ही पूरी की जा सकती है। अगले महीने से 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इसे देखते हुए स्कूलों को खोलना आवश्यक है। ज्यादातर स्कूलों में अभी तक प्रैक्टिकल की परीक्षाएं नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button