वारदात

ऑनलाइन मेसेजेस भेज मासूम को करता था परेशान , बच्ची ने उठाया ये खौफनाक कदम , पढ़िए पूरी खबर …

आजकल ऑनलाइन क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं इसी ऑनलाइन क्राइम की सीकर 14 साल की बेहद खूबसूरत और हंसमुख बच्ची मेगन इवांस बन गई । बता दें की ये मासूम बच्ची अब इस दुनिया में नहीं रही बच्ची ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। मेगन इवांस ने खतरनाक और डरावने मैसेज़ेस से तंग आकर 5 साल पहले सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद मेगन का परिवार आज तब अपनी बेटी के साथ हो रही मानसिक प्रताड़ना से अनजान था, लेकिन जैसे ही उनके परिवार को ये बात पता चली की उनकी बेटी सिर्फ डरवाने मेसेज के दबाव में आकर बिना अपने परिवार को बताए इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर मजबूर हो गई। वैसे ही उनके पुरे परिवार के साथ मिलकर कम एक मुहीम चलाई जिस मुहीम में कम उम्र के अपने बच्चों पर ध्यान देने, उन्हें समझने और उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर ढंग से परखने के लिए परिजनों को जागरूक कर रहे हैं। मेगन की माँ निकोला ने इस मुहीम का नाम ‘मेगन स्टार फाउंडेशन’ रखा है।
डर से हार गई मासूम की ज़िंदगी
बता दें की मेगन पर डर इतना हावी हो गया था की वो अपनी ज़िंदगी हार बैठी। उनके फ़ोन में एक ऐसा ऑनलाइन मैसेज़ आया की जिसे देखने के बाद मेगन ने खुद ख़ुशी कर ली। उस मेसेज को देखने के बाद मेगन ने न अपने परिवार के बारे में सोचा और न ही खुद के बारे में। मासूम के दिमाग में अगर कोई बात चल रही थी तो वो था सिर्फ उस सिरफिरे शख्स का मैसेज जिसने बच्ची को मेसेज लिखा था उस मेसेज में लिखा था ‘तुम खुद को लटका क्यों नहीं लेती’ और इसके बाद बच्ची ने जवाब में ‘OK’ लिखा और उसने साइबर क्रिमिनल्स की बात मानते हुए खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया।
जानकारी के अनुसार निकोलासाइबर की धमकियों ने मेगन को डिप्रेशन में पहुंचाया। बच्ची को काफी दिनों से ऑनलाइन परेशान करने वाले डरावने मैसेज आ रहे थे। जिससे वो इतना घबरा गई और धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगी और खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठा लिया। शायद अगर मेगन अपनी मां से उन मेसेजेस के बारे में बता देती तो समस्या का हल निकल सकता था और मेगन की जान बच सकती थी। मेगन की मां भी बेटी की मौत को खुद की हार मानती है। लेकिन मेगन की तरह किसी और बच्चे की जान न जाए इसलिए लोगों को उनकी माँ जागरूक करती हैं।

Related Articles

Back to top button