बिग ब्रेकिंगभारतवारदात

Shraddha Murder Case: नॉनवेज न खाने पर भी श्रद्धा को पीटता था दरिंदा आफताब.. माँ-बाप देते थे पूरा साथ

रिपोर्ट के मुताबिक पूनम ने बताया है कि एक बार श्रद्धा उनके पास आईं तो उनके माथे, गाल और गर्दन पर चोट के निशान थे. उसके गले पर ऐसे निशान थे जैसे किसी ने उसका गला घोंट दिया हो। जब उसने इस बारे में श्रद्धा से पूछा तो श्रद्धा ने बताया कि आफताब ने उसे बुरी तरह पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की, इसलिए वह भाग गई। अगर वह नहीं भागी होती तो वह उसकी हत्या कर देता।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक के अपडेट से पता चलता है कि आफताब के साथ श्रद्धा के रिश्ते काफी खराब थे और प्यार के नाम पर उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ रहा था। लेकिन इसके बाद भी वो आफताब को क्यों नहीं छोड़ रही थी? दिल्ली आने से पहले मुंबई में रहकर श्रद्धा की हेल्पर रहीं पूनम बिरलान ने आफताब और श्रद्धा के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है।

रिपोर्ट के मुताबिक पूनम ने बताया है कि एक बार श्रद्धा उनके पास आईं तो उनके माथे, गाल और गर्दन पर चोट के निशान थे. उसके गले पर ऐसे निशान थे जैसे किसी ने उसका गला घोंट दिया हो। जब उसने इस बारे में श्रद्धा से पूछा तो श्रद्धा ने बताया कि आफताब ने उसे बुरी तरह पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की, इसलिए वह भाग गई। अगर वह नहीं भागी होती तो वह उसकी हत्या कर देता। उस दिन की लड़ाई की वजह उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली थी। आफताब ने श्रद्धा को बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने नॉन वेज खाने से इनकार कर दिया था। इस बात पर आफताब भड़क गए। आफताब उसे जबरदस्ती नॉन वेज खाने को कहता था। जब वह नहीं खाती थी तो आफताब उसके साथ मारपीट करता था। पूनम श्रद्धा को सलाह देती है और उसे समझाने की कोशिश करती है कि आफताब का चरित्र उसके बिल्कुल विपरीत है। वह अन्य धर्मों से भी जुड़ा हुआ है। उसके माता-पिता भी इसके खिलाफ हैं। वह बिना वजह उसे इतना पीटता है। वह उसके साथ कैसे होगी?

पूनम ने बताया कि उस समय श्रद्धा कुछ समय के लिए मनाने पर राजी हो जाती थी, लेकिन तब आफताब के माता-पिता श्रद्धा के पास आते थे, उनसे अनुरोध करते थे कि वे अपने बेटे की गलती को भूल जाएं और उसे माफ कर दें। वो लोग इतने इमोशनल तरीके से बात करते थे कि वो पिघल जाया करती थीं. यदि श्रद्धा उस समय अपने माता-पिता की बातों में न आतीं तो आज वे जीवित होतीं। पूनम पूरी तरह से आफताब के माता-पिता के रवैये को दोष देती हैं और कहती हैं कि आफताब को उनके माता-पिता ने पूरी सुरक्षा दी थी।

Related Articles

Back to top button