गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब तक 1030.2 मि.मी. बारिश हुई, इस जिले में हुई सर्वाधिक बरसे बादल

छत्तीसगढ़ राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1030.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1428.9 मिमी और कबीरधाम जिले में सबसे कम 809.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक

  • सरगुजा में 889.3 मिमी,
  • सूरजपुर में 1211.5 मिमी,
  • बलरामपुर में 986 मिमी,
  • जशपुर में 1019.2 मिमी,
  • कोरिया में 969.3 मिमी,
  • रायपुर में 892.2 मिमी,
  • बलौदाबाजार में 939.4 मिमी,
  • गरियाबंद में 1000.5 मिमी,
  • महासमुंद में 869.7 मिमी,
  • धमतरी में 963.6 मिमी,
  • बिलासपुर में 1034.3 मिमी,
  • मुंगेली में 1004.1 मिमी,
  • रायगढ़ में 887.8 मिमी,
  • जांजगीर चांपा में 1033.2 मिमी,
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1314.2 दुर्ग में 973.1 मिमी,
  • राजनांदगांव में 900.3 मिमी,
  • बालोद में 853.9 मिमी,
  • बेमेतरा में 1121.8 मिमी,
  • बस्तर में 1025.1 मिमी,
  • कोण्डागांव में 1000.8 मिमी,
  • कांकेर में 967.6 मिमी,
  • नारायणपुर में 1172.8 मिमी,
  • दंतेवाड़ा में 1101 मिमी,
  • सुकमा में 1337.9 मिमी,

और बीजापुर में 1138.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

READ MORE महिला के फूफा के साथ थे नाजायज संबंध, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा…

Related Articles

Back to top button