वारदात

बेटा चाहता था समलैंगिक रिश्ते और लिंग परिवर्तन के लिए पैसे, मना करने पर मम्मी-पापा, बहन व नानी को मार डाला

हरियाणा के रोहतक से दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें सगे बेटे ने अपनी मां पिता,नानी और बहन की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी है। दरअसल हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी बबलू पहलवान इस इलाके में लगभग 20 साल से रह रहे थे। पहलवान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके साले ने 27 अगस्त को यह शिकायत की कि उनके जीजा बहन मां की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी है।

the guptchar
the guptchar

जबकि उनकी भांजी जिसका नाम नेहा बताया जा रहा है पीजीआई में भर्ती कराई गई है उसे भी सिर पर गोली लगी है लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बड़ी पता चला कि बबलू के बेटे जिसकी उम्र 20 साल है उसी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है बेटे को अदालत में पेश कर 5 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

the guptchar

आपको बता दें कि बेटा अभिषेक अपने दोस्त कार्तिक के साथ रहना चाहता था समलैंगिक रिश्ते बनाने के लिए वह अपने पिता से लिंग परिवर्तन कराने पैसों की डिमांड भी कर रहा था पैसा नहीं मिलने पर गुस्साए अभिषेश ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।

 

हत्या के बाद निकाल लिया था पिता का सोने का कड़ा और मां का मंगलसूत्र 

पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी अभिषेक ने अपने पिता का सोने का कड़ा व मां का मंगलसूत्र निकाल लिया था, ताकि वारदात को लूट का रूप दिया जा सके। जल्दबाजी में आरोपी ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और चाबी अपने साथ ले गया। इससे पुलिस का शक और गहरा गया, क्योंकि कोई भी व्यक्ति वारदात के बाद दरवाजा बंद कर चाबी लेकर नहीं जाएगा।

the guptchar
the guptchar

वह पूरे घर की चाबी ढूंढने के बजाय फरार होना चाहेगा लेकिन इस केस में ऐसा नहीं था। पुलिस का मानना है कि अभिषेक को हथियारों के बारे पहले से समझ थी। पुलिस के हाथ कई पुराने फोटो लगे हैं, जिसमें वह अपने पिता के पास बैठकर हथियार हाथ में लिए हुए है। हत्या से पहले उसने ऑनलाइन वीडियो भी देखी थी, किस तरह हत्या की जा सकती है।

the guptchar

अब साइंटिफिक सुबूतों पर केस टिका हुआ है, क्योंकि पुलिस के पास हत्याकांड का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। मुख्य तौर पर आरोपी अभिषेक का कुबूलनामा है। अगर वह अदालत में मुकर गया तो पुलिस को कहानी साबित करने में काफी दिक्कत आएगी। एक सवाल के जवाब में डीएसपी मुख्यालय गोरखपाल राणा ने बताया कि जांच टीम ने पुख्ता साइंटिफिक सुबूत एकत्रित किए हैं। इसमें जिस रिवाल्वर से वारदात की गई, उस पर आरोपी के फिंगर प्रिंट, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल से लेकर सीसीटीवी फुटेज के अलावा और भी साक्ष्य हैं, जिनको अदालत में ही रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि लिखित रिपोर्ट तो अभी नहीं मिली है लेकिन फोन पर डॉक्टरों ने आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य बताई है।

Read More Sex Racket: होटल में चल रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा, जीजा-साली के साथ 12 लोग गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button