भारत

गरीबों के मसीहा सोनू सूद की बढ़ी मुश्किल, IT विभाग ने किया 20 करोड़ की टैक्स चोरी और फर्जी लेनदेन का दावा

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की दिक्कते और भी बढ़ते दिखाई दे रही हैं। आयकर विभाग की टीम लगातार चौथे दिन सोनू सूद के जुड़े 28 ठिकानों पर एक साथ छापे मार रही है। सूत्रों ने दावा क‍िया है कि व‍िभाग को छापेमारी के दौरान टैक्‍स की बड़ी हेराफेरी के ठोस सबूत म‍िले हैं।
READ MORE: कल शाम तक CM भूपेश बघेल दे सकते हैं इस्तीफा, पार्टी हाईकमान ले सकता बड़ा फैसला
ख़बर है कि आयकर विभाग की टीम ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरग्राम में एक साथ रेड डाली है। आयकर विभाग के अनुसार, टीम को जांच के दौरान करीब 20 करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला है। आपको बता दें कि सर्च के दौरान आयकर विभाग की टीम को 1 करोड़ 8 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं, और 11 लॉकर्स के बारे में भी पता चला है।
READ MORE: Punjab Crisis Updates : पंजाब में गहराता सियासी संकट, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने CM पद से दिया इस्तीफा…
टैक्‍स की हेरफेरी सोनू सूद के पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी हुई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार फिल्‍मों से म‍िली फीस में भी टैक्‍स की गड़बड़ी देखी गई है। इन अन‍ियम‍ित्ताओं के बाद अब इनकम टैक्‍स व‍िभाग सोनू सूद की चैर‍िटी फाउंडेशन के अकाउंट्स को भी खंगाल रही है। आयकर विभाग के अनुसार एक्टर ने अपनी बेहिसाब आय को फर्जी कंपनियों के ज़रिए रूट किया है। अब तक की जांच में टीम को 20 फर्जी एंट्री का पता चला है।
READ MORE: BIG BREAKING: कांग्रेस अंतरकलह का परिणाम, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह देने जा रहे इस्तीफा, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल को लेकर अटकलें तेज
21 जुलाई 2020 से अब तक एक्टर द्वारा बनाए गए चैरिटी फॉउंडेशन ने करीब 18.94 करोड़ रुपये दान के रूप में एकत्र किए, जिसमें से करीब 1.9 करोड़ रुपये कई राहत कार्यों में लगाये गए। जबकि 17 करोड़ रुपए अब भी पड़े हुए हैं। जांच के दौरान ये भी पता चला है कि FCRA का उलंघन करते हुए सोनू सूद की इस चैरिटी फाउंडेशन में 2.1 करोड़ रुपए जमा किए गए।
READ MORE: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, लड़के की हत्या कर प्राइवेट पार्ट काटा, लड़की का घोटा गला, ऐसे हुआ खुलासा…
इनकम टैक्स विभाग के अनुसार, जांच की कड़ी में लखनऊ में सोनू सूद के करीबी कारोबारी की इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के कई ठिकानों पर भी रेड की गई है। सोनू सूद ने भी इस ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया है, जिससे हुई कमाई को छिपाने के आरोप भी उन पर लगे हैं।
READ MORE: OMG! इस पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के फल, आम से लेकर अमरूद तक, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश…
तफ़्तीश में पता चला है कि ये ग्रुप भी बोगस बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर चुका है। आयकर विभाग की टीम ने ऐसे करीब 65 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े कागजात भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही ये भी पता चला है कि करोड़ो रुपये का कैश और डिजिटल ट्रांसजेक्शन भी इस इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप ने किया है, जिसको एकाउंट बुक में दर्शाया नहीं गया है।

Related Articles

Back to top button