मुंबई। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले एक्टर शिवराम 83 साल की उम्र में चल बसे। एस शिवराम के बेटे ने उनके निधन की पुष्टि की है।
उनके बेटे एल लक्ष्मीश ने कहा, ‘मेरे पिता शिवराम अब हमारे बीच नहीं हैं। अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरे पिता का सबसे अच्छा इलाज किया मगर किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था तथा हमें यह स्वीकार करना होगा।’
30 नवंबर को अचानक वे अपने घर में गिर गए। फिर उन्हें ईलाज के लिए बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां 04 दिसंबर को उनका देहांत हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार सामने आया कन्नड़ इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों ने और उनके फैंस ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ निधन
जानकारी के अनुसार, एस शिवराम का पिछले हफ्ते का कार से एक्सिडेंट हो गया था। उन्हें कोई चोट नहनहीं लगी थी। बताया जा रहा है कि उनके दिमाग की सर्जरी होने वाली थी किंतु डॉक्टर्स ने उनकी उम्र को देखते हुए सर्जरी का रिस्क नहीं लिया।
इसके बाद शिवराम की हालत और नाजुक होती चली गई और 04 दिसंबर को वे चल बसे। जब डॉक्टर्स ने जांच की तो यह बात सामने आई कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया।
Back to top button