भारत

सुकन्या समृद्धि योजना: आपकी बेटी भी बन सकती है करोड़पति, SSY का ऐसे उठा सकते हैं लाभ, जानें आवेदन करने का आसान तरीका

अगर आपकी भी कोई बेटी है तो आप भी मोदी सरकार की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं, यह स्कीम आपको अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मदद करेगा। सरकार ने इस सरकारी योजना को देश की बेटियों के लिए ही बनाया है, जिसमें आप निवेश कर अपनी बेटी की शिक्षा, उनके विवाह आदि की चिंता से निजात पा सकते हैं। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के भविष्य को संवारने के लिए बनाई गई है। आप भी इसमें निवेश कर सकते हैं।केंद्र सरकार ने बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) चलाई है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी बेटियों के नाम पर खाता खुलवाकर योजना का लाभ उठा सकता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: सब इंस्पेक्टर रेप के आरोप में हुआ गिरफ्तार, पीड़िता की मदद के बहाने किया था रेप
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश कर सकता है। अगर आप भी इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। केंद्र सरकार ने छोटी बचत स्‍कीमों की ब्‍याज दर के साथ सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए अप्रैल-जून 2021 के लिए ब्‍याज दर 7.6 फीसदी तय की है। बता दें कि आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आप 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की रकम जमा कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हर मां-बाप को ज्यादा से ज्यादा 2 बेटियों के नाम पर खाता खुलवाने की छूट मिलती है, इससे अधिक नहीं।
READ MORE: हाथ में थाली, थाली में खाना, मुंह में नहीं पहुंचा निवाला, केंद्रीय मंत्री को लंच के बीच गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
जानिए कौन कर सकता है निवेश
जानकारी के लिए बता दें कि इस सरकारी योजना में माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं।लेकिन उसके लिए भी एक उम्र सीमा तय की गई है यानि आप अपनी बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की उम्र तक इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। और हाँ, आप अपनी एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक ही खाता खोल सकते हैं उससे अधिक नहीं। इस योजना में एक परिवार के ज्‍यादा से ज्यादा दो ही बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन अगर जुड़वा बच्चे हैं तो ऐसी स्थिति में तीन बेटियों के लिए भी खाता खोला जा सकता है।
READ MORE: हो जाइए सावधान! कोविड-19 के बाद अब आ सकता है कोविड-22, वैज्ञानिकों की चेतावनी- डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा घातक…
जानिए कैसे खुलवा सकते हैं खाता
अगर आप इस योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए कमर्शियल बैंक या पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं। बता दें कि इस योजना में बेटी के 18 साल की होने के बाद उसकी आगे की शिक्षा के लिए आपको खाते से 50 फीसदी तक रकम निकालने की छूट हैं। अगर कोई गंभीर बीमारी है तो ऐसी स्थिति में भी खाता खोलने के पांच साल बाद खाता बंद कर सकते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़ की बेटे ने रोशन किया देश का नाम, दोनों आर्टिफिशियल पैरों से चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बने चित्रसेन, रूस के माउंट एलब्रुस में फहराया तिरंगा
टैक्स में मिलेगी छूट
इस योजना के अंतर्गत आपको 15 सालों तक निवेश करना पड़ता है और स्कीम की मैच्युरिटी 21 सालों की है। जितने साल आप पूंजी जमा करेंगे उतने सालों तक आपकी जमापूंजी के क्लोजिंग बैलेंस पर आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस योजना में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की भी छूट रहेगी। इस योजना में निवेश करने पर सरकार आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के अंतर्गत टैक्स में छूट का देती है।
READ MORE: 7th pay commission: सरकार ने पूरी की मांग, इन कर्मचारियों को मिलेगा 35 हज़ार रुपए ज्यादा वेतन
आपकी बेटी कैसे बनेगी करोड़पति
यदि आप, अपनी बेटी के जन्म के 1 साल बाद इस योजना यानि सुकन्या योजना में खाता खुलवाते हैं साथ ही इस अंकाउट में हर महीने 12,500 रुपए या फिर सालाना 1.5 लाख रुपए जमा कर लेते हैं तो खाते की मैच्योरिटी यानी बेटी के 21 साल के होने पर आपको कुल 63.7 लाख रुपए मिले जाएंगे। इसमे कुल जमा 22.5 लाख और अर्जित किया गया ब्याज 41.29 लाख रुपए होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button