छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने दिखाए तेवर, स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ग्रीष्मावकाश देने का लिया निर्णय, जानिए कब से होंगी… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय काफी गर्मी है। कई जगहों पर लू जैसी स्थिति बनी हुई है। इस भीषण गर्मी के बीच छात्र-छात्राओं का हाल बेहाल हो रहा है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को बड़ी राहत देते हुए ग्रीष्मावकाश देने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से 14 जून तक ग्रीष्मावकाश देने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है।
जारी किए गए इस संशोधित आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में कुछ विषयों में एण्डलाइन असेंसमेंट 25 अप्रैल को किया जाना है, उन विषयों में जो विद्यार्थी अपनी इच्छा से स्कूल जाना चाहते हैं उनका एण्ड लाइन असेंसमेंट तय तिथि को किया जाएगा। इसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल 15 जून से खोले जाएंगे। शासकीय एवं निजी स्कूलों में यह आदेश लागू होगा।

Related Articles

Back to top button