छत्तीसगढ़

निलबिंत आईपीएस जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, आज रायपुर लाएगी एसीबी की टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू (EOW) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जीपी सिंह के घर आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की थी। इस दौरान जीपी सिंह के घर और अन्य ठिकानों से आए से अधिक संपत्ति के सबूत मिले थे।
एसीबी की टीम जीपी को आज दिन में रायपुर लाएगी। टीम के रायपुर पहुँचने के बाद जीपी सिंह को रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। जिसके बाद एसीबी ईओडब्लू की टीम अग्रिम कार्यवाही करेगी।
READ MORE: Omicron Coronavirus Live Updates: देश में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.94 लाख लोग हुए संक्रमित, मौत का आंकड़ा 400 के पार…
असल में मामला यह है कि करीब 6 महीने पहले जुलाई में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान जीपी के घर और अन्य ठिकानों से आय से अधिक संपत्ति और कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे।
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए निलंबित IPS जीपी सिंह
जीपी सिंह के खिलाफ बरामद दस्तावेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वे दुर्ग संभाग के आइजी रह चुके हैं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध ब्यूरो के प्रमुख थे। सरकार ने जीपी सिंह को भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद निलंबित कर दिया था। जीपी सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
READ MORE: Income Tax Return पर सरकार का बड़ा फैसला- ITR फाइलिंग करने की तारीख़ फिर बढ़ी, जानें नई डेट
मगर सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने ही जीपी सिंह की याचिका पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद जीपी सिंह के पास सरेंडर करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा।
कोर्ट के फैसले के बाद रायपुर पुलिस, एसीबी और ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी की तैयारियों में जुट गई थीं। कुछ दिन पहले ही जीपी सिंह के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी और कल गुडगांव से देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button