छत्तीसगढ़

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका, कल होगा फैसला

बिलासपुर। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने ,भ्रष्टाचार और राजद्रोह के आरोप में जेल की हवा खा रहे निलंबित आइजी जीपी सिंह को जमानत मिलेगी या जेल में रहेंगे इसका फैसला सोमवार को किया जाएगा। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में निलंबित आइजी ने जमानत याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ता आइपीएस अफसर ने दायर याचिका में कहा है कि पुलिस रिमांड में पूछताछ पूरी हो चुकी है और उनके द्वारा जानकारी भी दे दी गई है लेकिन इसके बाद भी उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। राज्य सरकार और उनके नियंत्रण में पुलिस विभाग के अफसरों की मंशा उनके प्रति बिल्कुल ठीक नहीं है।
READ MORE: सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग घायल
याचिकाकर्ता आइपीएस अफसर ने याचिका में कहा है कि आर्थिक अपराध अंवेधन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के उन पर लगाए गए आरोप की जानकारी देने के लिए उनको पूरा समय चाहिए। उन्होंने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट से समय देने की मांग की है।
आगे उन्होंने याचिका में कहा है कि इसके लिए जेल से बाहर आना आवश्यक है। याचिकाकर्ता ने उन पर लगाए गए आरोपी को झूठा साबित करने उन्हें मौका देने की मांग की है। बता दें कि ब्यूरो के अफसरों ने फरार चल रहे आइजी सिंह को 11 जनवरी को नोएडा से गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button