भारतलाइफस्टाइल

काम की बात: अगर आप भी चेक से करते हैं भुगतान तो हो जाएं सावधान, नहीं तो आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

अगर आप भी चेक से पेमेंट करते हैं तो अब आपको पहले से अधिक सावधानी बरतनी होगी नहीं तो इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 अगस्त से बैंकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने NACH को अब 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का फैसला लिया है। अब आपको चेक से पेमेंट करने और EMI के मामले में ज्यादा अलर्ट रहना होगा…
क्या है नया नियम?
नए नियम के अब अवकाश के दिन भी आपका चेक क्लियर हो जाएगा। ऐसे में आपके खाते में हर समय मिनिमम बैलेंस होना चाहिए। क्योंकि अगर आपने शनिवार को कोई चेक जारी किया है तो वह रविवार को क्लियर हो सकता है। ऐसे में आपको चेक के क्लीयरेंस के लिए हर समय अपने खाते में बैलेंस रखना होगा। वरना अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं हुआ तो आपका चेक बाउंस हो जाएगा और आपको पेनाल्टी लग सकती है‌।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने NACH को 24 घंटे लागू कर दिया है। जिससे अब लोगों को वेतन, पेंशन जैसी सुविधाएं अवकाश के दिन भी मिलेंगी। यानी अब आप की वेतन छुट्टी के दिन भी खाते में आ जाएगी। बता दें NACH एक थोक भुगतान प्रणाली, लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन के भुगतान जैसे एक-से-कई क्रेडिट हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button