कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रंगीन मिजाज शिक्षक द्वारा छात्राओं को गलत ढंग से छूने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्राओं ने शिक्षक पर यह आरोप लगाया है कि महेंद्र कश्यप उन्हें बुरी नजरों से देखता है। वह छात्राओं को गलत ढंग से छूता है, और छेड़छाड़ भी करता है।
जब छात्राएं शिक्षक की इन हरकतों से परेशान हो गईं तो उन्होंने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। फिर परिजनों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा कर दिया। आरोपी शिक्षक को भी खूब पीटा। मामले में खास बात यह है कि आरोपी टीचर ने खुद इसी स्कूल से पढ़ाई की है। जब बात बहुत आगे बढ़ गई तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने पिटाई से पहले स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की। टीचर को स्कूल से हटाने को भी कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह देख उन्होंने पुलिस के पास मामले की शिकायत की। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
Back to top button