छत्तीसगढ़

शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते स्कूल, बच्चे उनसे पहले आकर मैदान में खेलते, गांववालों ने परेशान होकर कर दी शिकायत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के लुण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम डकई के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने का मामला प्रकाश में आया है। इस गांव में एक ही मैदान में प्राथमिक शाला और हाई स्कूल स्थित है। इन शालाओं के हालात ऐसे है कि यहाँ बच्चे स्कूल पहुंच कर मैदान में खेलते रहते है लेकिन कभी भी समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते।
READ MORE: मां ने ली तीन महीने की बेटी की जान, पहले किया गूगल पर हत्या के तरीकों के बारे में सर्च, फिर उतारा मौत के घाट
पूरा गांव शिक्षकों के इस रवैये से परेशान हो चुका है। गांववालों इस बात की सूचना वहां के सरपंच सीता नागेश को दी। इसपर उन्होंने दो बार स्कूल का आकस्मिक निरिक्षण भी करवाया। निरीक्षण के दौरान वाकई शिक्षकों का देर से पहुंचना पाया गया।
READ MORE: चॉइस सेंटरों में निःशुल्क बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, 31 अक्टुबर तक बढ़ी तिथि
इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में शिकायत आई है। इस मामले में जो शिकायत आई है उसकी जाँच कराई जाएगी। बहुत जल्द ही स्कूल की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा।
READ MORE: CG BREAKING: नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों की गुंडागर्दी, CMO को बंधक बनाकर पीटा, जान से मारने की धमकी भी दी…

Related Articles

Back to top button