रायपुरः छत्तीसगढ़ में युवाओं की लॉटरी लगने वाली है. दरअसल, शिक्षक बनने की सपना संजोए युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एलान किया है. प्रदेश में एक वर्ष के भीतर 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले भर्ती के लिए विज्ञापन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान स्कूल, उच्च शिक्षा व धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जाएगी. जो काम कांग्रेस की सरकार में पांच वर्ष में नहीं हो सका, वह हम एक वर्ष के भीतर करके दिखाएंगे. नए स्कूलों के निर्माण के साथ ही स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. स्कूलों में धर्म व अध्यात्म की शिक्षा दी जाएगी. सभी स्कूलों में आधे घंटे योग की कक्षाएं चलेंगी. सदन में मंत्री ने कहा कि आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया गया था. 800 करोड़ रुपये की राशि केवल मरम्मत में खर्च कर दी गई.
सरकारी स्कूल की छात्राओं को साइकिल
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि को गुरुघासीदास छात्रवृत्ति योजना और शहीद गुंडाधुर छात्रवृत्ति योजना के जरिए वितरित करने का निर्णय लिया है. अभी तक बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें 10वीं तक मिलती है अब 11 और 12वीं के बच्चों को भी निःशुल्क पुस्तकें दिया जाएगा.
प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जूता, मोजा और बैग, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को निःशुल्क साइकिल दिया जाएगा.रायपुर की दीनदयाल सेंटर लाइब्रेरी को अपग्रेड किया जाएगा इसके लिए भी 18 नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं.