छत्तीसगढ़

Weather update: छत्‍तीसगढ़ के तापमान में आई गिरावट, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली में बारिश ने पिछले 20 साल रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिनों से रुक-रूककर बारिश हो रही है। वही बस्तर संभाग के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार जताए जा रहे हैं। साथ ही मौसम में भी ठंडकता बनी रही और अधिकतम तापमान भी गिर गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।

छत्तीसगढ़ समेत देशभर में इस समय मानसून की बारिश हो रही है। पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है। हालांकि 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम होने के आसार है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।कल दिल्ली में दिन भर हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। महज नौ घंटे की बारिश से दिल्ली का पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

13 जुलाई के बाद मौसम ठीक होने के आसार
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के भी कई जगहों पर भारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चेतावनी जारी कि है जिसमें कहा है कि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा और बौछारें पड़ने की संभावना है। कर्नाटक में 13 जुलाई तक हल्की और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button