छत्तीसगढ़

विधायक की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव आने पर थे होम क्वारंटाइन में

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। यहां के बलौदाबाजार जिले के विधायक प्रमोद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब उन्हें रायपुर के बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ दिन पहले कोरोना जांच में उनकी रिर्पोट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया था। इस बीच अचानक उनकी ज्यादा तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई।
READ MORE: एक बाजार ऐसा भी, जहाँ खुले आम बिकती हैं खूबसूरत दुल्हन, जानें क्या है इस बाजार का राज
तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें खांसी भी थी। नारायणा अस्पताल में विधायक प्रमोद शर्मा का उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में कल 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि की गई थी। वहीं, 46 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

Related Articles

Back to top button