वारदात

डीजे में नहीं नाची प्रेमिका, प्रेमी ने पीट-पीटकर ले ली जान, परिजनों को बीमारी से मौत की सुनाई झूठी कहानी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने लिव-इन में एक महीने रहने के बाद अपनी प्रेमिका को पीट-पीटकर मार डाला। फिर लड़की के परिजनों को बीमारी से मौत होने की झूठी कहानी सुना दी। जब परिजनों को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या का राज खुला, तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजन दोनों के रिश्तों के लेकर राजी थे। उनकी एक-दो माह में शादी भी होने वाली थी। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: खुशखबरी: सिर्फ 60 रुपये में मिलेगा डीज़ल पैट्रोल, मोदी सरकार मास्टर प्लान
पूछताछ में आरोपी अनिकेत ने पुलिस को बताया कि गांव में गणेश उत्सव चल रहा था। जहां डीजे में नाचने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। दरअसल, अनिकेत ने उसे अपने साथ नाचने के लिए कहा, इसपर सविता ने मना कर दिया। फिर दोनों घर आ गए जहां अनिकेत ने उसकी पिटाई कर दी। सविता मुक्के के वार से अचानक बेहोश हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
READ MORE: National tribal dance festival 2021: देखें राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का सीधा प्रसारण, अभी लिंक पर करे क्लीक
पुलिस के मुताबिक, अनिकेत बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम बिटकुली का रहने वाला है। अनिकेत कोल मनेंद्रगढ़ जिले के कठौतिया निवासी सविता कोल से शादी करना चाहता था। दोनों के परिवार वाले तैयार थे। एक-दो माह उनकी शादी भी होने वाली थी। अगस्त माह में अनिकेत कठौतिया गांव मेहमानी में गया था। तब वह अपनी प्रेमिका सविता कोल को भगाकर गांव ले आया था। दोनों यहां एक साथ रह रहे थे। 21 सितंबर की रात को अनिकेत ने सविता के पिता व परिजनों को खबर दी कि बीमारी से उसकी मौत हो गई है।
READ MORE: नागरिक कल्याण कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल ने की आत्महत्या, कंट्रोल रूम में लटकता मिला शव
परिजन बेटी की मौत की सूचना पाकर 22 सितंबर को बिटकुली गांव पहुंचे। यहां उन्हें बेटी की बीमारी से मौत पर यकीन नहीं हुआ। इस वजह से उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले की जांच करने में जुट गई और शव का पोस्टमार्टम कराया। लगभग एक महीने बाद पीएम रिपोर्ट आई। इसमें शरीर में अंदरुनी चोट व सीने में खून जमने से युवती की मौत होने की बात सामने आई। पुलिस ने इस आधार पर आरोपी अनिकेत के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: हाइकोर्ट ने बढ़ाई नान घोटाले में फंसे IAS अफसरों की तकलीफ, अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला की याचिका खारिज
शादी कराने के लिए राजी थे परिजन
आरोपी अनिकेत का कठौतिया गांव में रिश्तेदारी है। इस वजह से उसका गांव आना-जाना लगा रहता था। इस बीच युवती से उसकी बातचीत शुरू हुई। दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। यहां तक कि युवक व युवती के परिजन भी उनकी शादी करने के लिए राजी हो गए। उन्होंने उनका रिश्ता भी तय कर दिया था। लेकिन अगस्त में अनिकेत उसे भगाकर अपने साथ ले आया। तब से ही दोनों साथ रह रहे थे

Related Articles

Back to top button