छत्तीसगढ़

लापरवाही: मृत आरक्षक का भी नाम तबादला सूची में शामिल, पुलिस मुख्यालय ने जारी की थी लिस्ट

Negligence:
कोरबा। छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को पुलिस मुख्यालय रायपुर ने 318 पुलिसकर्मियों का अंतरजिला ट्रांसफर किया है। इसमें कोरबा के दस निरीक्षकों समेत 13 पुलिसकर्मियों पर प्रभाव पड़ा है। वहीँ, एक मृत आरक्षक का भी तबादला(Negligence) मुंगेली कर दिया गया है। करीब छह माह पूर्व सड़क दुर्घटना में इस आरक्षक की मौत हो चुकी है।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा राज्य के पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। जारी की गई इस सूची में कोरबा जिले में पदस्थ निरीक्षक हरीशचंद्र तांडेकर को बिलासपुर, रामेन्द्र कुमार सिंह को राजनांदगांव, राजेश कुमार पटेल जांजगीर- चांपा लीलाधर प्रसाद राठौर को बस्तर, लखनलाल पटेल को रायपुर, पौरूष कुमार पूर्रे को बिलासपुर, विजय कुमार चेलक को बस्तर, राकेश मिश्रा को गरियाबंद, गायत्री शर्मा साहू को बालोद, भावना खंडारे को बेमेतरा पदस्थ किया गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट… 
उपनिरीक्षक रहसलाल डहरिया की गौरेला पेंड्रा मरवाही, प्रधान आरक्षक अवधेश यादव की जांजगीर- चांपा जिले में नियुक्ति की गई है। इनकी जगह निरीक्षक तेज प्रताप यादव जांजगीर से कोरबा, चमन लाल सिन्हा रायगढ़ से कोरबा तथा अश्वनी कुमार राठौर को रायपुर से कोरबा भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले में पदस्थ आरक्षक तस्लीम आरीफ खान की बीते वर्ष नवंबर माह में एक सड़क दु्‌र्घटना में मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि उसने अंतरजिला ट्रांसफर के लिए पहले आवेदन किया था। लेकिन इस बीच उसकी मौत हो गई। लेकिन रायपुर मुख्यालय को आरक्षक के मौत हो जाने की जानकारी नहीं थी। ऐसे में उसका भी नाम तबादला सूची में शामिल किया गया है।
READ MORE: बस्तर में फैली कॉफी की खुशबू, बदल गई तस्वीर, अब आदिवासियों को मिल रहा रोजगार

Related Articles

Back to top button