छत्तीसगढ़

सभापति चुने जाने को लेकर हुआ बवाल, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ की नारेबाजी, पोस्टर और झंडा फाड़ जमीन पर फेंका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले नगर निगम चुनाव आयोजित किए गए थे। इसके बाद बीरगांव निगम में महापौर और सभापति पद के उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव किए गए।
अब इसपर बवाल खड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस पार्षद इकराम अहमद के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर दी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में फिर से लौट रहा लॉकडाउन, इस जिले में लगाई गई धारा 144, दैनिक मामलों में हो रही रिकॉर्ड बढ़ोतरी
पार्षद के समर्थकों में संगठन को लेकर ऐसी नाराजगी है कि उन्होंने पोस्टर को भी फाड़ कर रख दिया। इसके बाद पार्टी का झंडा भी तोड़कर जमीन पर फेंक दिया। फिर उसे पैरों से रौंदने लगे। बीरगांव के वार्ड नंबर 28 में यह सारा बवाल देखने को मिला है।
बता दें कि इकराम अहमद इसी वार्ड से पार्षद का चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में इकराम अहमद का नाम सभापति पद के लिए सबसे ऊपर था। लेकिन अंतिम समय में कृपाराम निषाद को सभापति चुना गया। इसे लेकर काफी बवाल हुआ है।
READ MORE: कालीचरण की मुश्किलें बढ़ी, महाराष्‍ट्र पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड, रायपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला
कांग्रेस की ओर से बीरगांव नगर निगम में सभापति के लिए कृपाराम निषाद का नाम भेजा गया। चारों ओर इकराम के दावेदारी की चर्चा थी। लेकिन अंत में महापौर नंदलाल देवांगन को चुने जाने के बाद कृपाराम को 26 वोट के साथ सभापति बना दिया गया। अब इकराम के समर्थक कृपाराम को सभापति बनाने का विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button