टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के लिए दिन मिलाजुला रहा। नौवें दिन डिस्कस थ्रो में देश की उम्मीदें जगी हैं। कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे ताई जु यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ताई ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया। सिंधु अब 1 अगस्त को कांस्य पदक के लिए चीन की बिंग जिआओ का मुकाबला करेंगी।
आज महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर का ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया।
भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ग्रुप का आखिरी मैच जीतने में सफल रही। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 4-3 से अपने नाम किया और टोक्यो ओलंपिक की दूसरी जीत हासिल की।
जानें किसकी हुई जीत किसकी हुई हार
* सिंधु सेमीफाइनल में ताई जु यिंग से हारीं।
* बॉक्सिंग में पूजा रानी (75 किग्रा) को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की कियान ने 5-0 से हराया।
* कमलप्रीत कौर महिला डिस्कश थ्रो के फाइनल में पहुंचीं।
* भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत।
* तीरंदाजी में अतनु दास प्री क्वार्टरफाइनल में हारे।
* मुक्केबाजी में वर्ल्ड नंबर एक अमित पंघाल हारकर बाहर।
* निशानेबाजी में अंजुम और तेजस्विनी हारीं।
Back to top button