भारतसियासत

मोदी की यात्रा से पहले भारत और अमरीका के बीच हुई व्‍यापार वार्ता

प्रौद्योगिकियों के विकास और व्यापार को सुगम बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई।

वाशिंगटन।  भारत-अमरीका कार्यनीतिक व्यापार संवाद की आरंभिक बैठक वाशिंगटन डीसी में हुई। 21 जून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा से पहले यह बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष, दूरसंचार, क्वांटम, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रक्षा और बायोटेक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकियों के विकास और व्यापार को सुगम बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों के माध्यम से निर्यात नियंत्रण प्रणाली के बारे में उद्योग, शिक्षा जगत और अन्य संबंधित पक्षों के बीच जागरुकता बढ़ाने का फैसला किया है।

भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने किया। अमरीकी शिष्टमंडल का नेतृत्व अमरीकी वाणिज्य विभाग में उद्योग और सुरक्षा संबंधी उप सचिव एलन एस्टेवेज और विदेश विभाग में राजनीतिक कार्यों संबंधी उप सचिव विक्टोरिया नूलैंड ने किया। भारत-अमरीका कार्यनीतिक व्यापार संवाद महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर दोनों देशों की पहल के तहत कार्यनीतिक प्रौद्योगिकी और व्यापार सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रमुख व्यवस्था है। अगले सप्ताह महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर पहल की उच्च स्तरीय वार्ता होगी। दोनों देशों ने बहुस्तरीय निर्यात नियंत्रण प्रणाली में मौजूदा सहयोग की भी समीक्षा की और श्रेष्ठ परिपार्टियों के आदान-प्रदान पर सहमत हुए।

Related Articles

Back to top button