छत्तीसगढ़

ट्रैफिक पुलिस द्वारा बढ़ रही अवैध वसूली, विरोध में भाजयुमो ने किया थाने का घेराव, ट्रैफिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

रायपुर। यातायात नियमों के नाम पर बढ़ रही अवैध वसूली और भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ हाथापाई एवं आमजनों के साथ अभद्र व्यव्हार करने के विरोध में भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के नेतृत्व में यातायात थाने का घेराव कर चेतावनी दी गई।
इस चेतावनी में गोविंदा गुप्ता ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इस अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई गई और आम जनता को राहत नहीं दी गई तो युवा मोर्चा जल्द ही इस मुद्दे पर आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
READ MORE: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के अंदर कन्हैया कुमार पर फेंकी गई स्याही, पार्टी नेताओं का दावा है कि यह ‘तेज’ था
पुलिस ने आश्वासन दिया कि हाथापाई करने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगीजाएगी। इसके साथ ही आम जनता को अवैध वसूली से बचाने का प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमित मैशरी, जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, उत्कर्ष त्रिवेदी, अश्विनी विश्वकर्मा, किशोर सोनी, राज गायकवाड़, आकाश शर्मा, भारत कुंडे, नरेश पिल्ले, योगी साहू, मनीष साहू, राहुल जैन, गौतम साहू, अन्वेष पांडेय, संभव शाह, हार्दिक पटेल, प्रेम कुर्रे, आशीष क्षत्री, विजय लेहरवानी, कृष्णा राणा, कन्हैया बाग, किंशुक बोस, शंकर साहू, अमित संगेवार, अनिल नायडू, मनीष यादव, सोनू मधुमटके, अमितेश नामदेव, केदार धनगर, धर्मेश वर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button