वारदात

जलपाईगुड़ी में हुआ ट्रेन हादसा, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से नीचे उतरी, 5 की मौत, रेस्क्यू जारी

बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। घटना गुरुवार शाम 5 बजे हुई है। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी के पास मोएनोगुड़ी पटरी से नीचे उतर जाने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। जलपाईगुडी DM द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
आशंका जताई जा रही है कि कई यात्री डिब्बों में हैं, इन्हें रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाई जा रही है। अभी तक 40 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। लेकिन अंधेरे के कारण बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
READ MORE: पल भर में सिंपल से हॉट हो गईं उर्फी जावेद, कैमरे के सामने बोल्ड होती हुईं आईं नज़र
हादसे की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की। बता दें कि बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी।
वहीं इस संबंध में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के आला अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे में घायल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी गई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए और घायलों का हाल जानने जलपाईगुड़ी जाएंगे।
READ MORE: मौनी रॉय ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, येलो बिकिनी में करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देखकर मदहोश हो जाएंगे आप
रेलवे ने इमरजेंसी नंबर 8134054999 जारी किया है। दो हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 1200 यात्री सवार थे। वहीं, पटना से 98, मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 यात्री सवार हुए थे।
घटनास्थल में फंसे लोगों को निकालने के लिए NDRF की दो टीमें और एक रेस्क्यू टीम जलपाईगुड़ी रवाना की गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से 15 को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गैस कटर के माध्यम से डिब्बों में फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और कम गंभीर लोगों को 25 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button