छत्तीसगढ़

पर्यावरण को हरा-भरा बनाने सरकार लगातार कर रही प्रयास, चपरीद में चलाया गया वृक्षारोपण महाअभियान

Tree plantation campaign launched in Chaprid: 
आरंग। पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चपरीद में पंचायत परिवार, गौठान समिति, महिला स्वसहायता समूह मिलकर पिछले 4 दिनों से वृक्षारोपण का कार्यक्रम(Tree plantation campaign launched in Chaprid) चला रहें हैं। जिसमे चपरीद गौठान, सहकारी सोसायटी एवं महानदी किनारे कछार में सैकड़ों पेड़ लगाया गया।
रायपुर जिला में विशेष पहल कर हर घर हरयाली वृक्षारोपण महाअभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में फलदार एवं छायांदार पौधे उपलब्ध करवाएं हैं जिसको आम लोगों को निशुल्क में वितरण किया जाना है।
READ MORE: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब इतनी सस्ती मिलेगी चाय-कॉफी
 जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं इस बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे घरों एवं आसपास में लगाएं। साथ ही गौठान, सोसायटी एवं महानदी किनारे लगे पौधों को देख रेख कर सुरक्षित रखने के लिए कहा।
 इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू तथा सचिव कुलेश्वर देवदास उपसरपंच चेतन साहू गौठान अध्यक्ष रामकृत साहू पूर्व जनपद सदस्य शिवरतन साहू सोसायटी संचालक हरखू साहू पंच हितेश साहू ललित साहू नोहर साहू मोहन यादव ढेलु राम साहू रोजगार सहायक नेहरू साहू एवं ग्रामीण वासुदेव साहू उमेन्द्र साहू मुकेश साहू टिकेश साहू हीरालाल साहू तारा बाई सरिता साहू मीणा साहू शांति साहू उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button