Uncategorizedछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

पेशी में नहीं पहुंचे टुटेजा और त्रिपाठी, ईडी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र…

रायपुर। ईडी की चल रही जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के अफसरों द्वारा सहयोग न करने की शिकायत करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य शासन के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है।

15 अप्रैल की इस चिट्ठी में ईडी के सहायक निदेशक टी.एल. मीणा ने लिखा है कि मनीलॉड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही जांच में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनिल टुटेजा अब तक चार पेशियों पर गैरहाजिर रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन (आबकारी विभाग) के एमडी अरूणपति त्रिपाठी भी 12 अप्रैल को ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

मुख्य सचिव को लिखा गया है कि राज्य प्रशासन के मुखिया की हैसियत से उनसे यह अनुरोध किया जा रहा है कि इन अधिकारियों को ईडी की पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहें।

Related Articles

Back to top button