भारत

सुधीर चौधरी ने Zee News से दिया इस्तीफा, जानिए असल वजह

मशहूर टीवी एंकर सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने जी न्यूज़, वियोन, जी बिजनेस और जी 24तास (Zee 24 Taas) के एडिटर इन चीफ और सीईओ (CEO Zee News) पद से इस्तीफा दे दिया है। टीवी एंकर सुधीर चौधरी अपने शो DNA के लिए बहुत प्रसिद्ध थे, उन्होंने ने इस शो की वजह से ज़ी न्यूज़ को बहुत उचाईयों तक पंहुचा दिया था।
सुधीर चौधरी प्राइम टाइम शो डेली न्यूज एंड अनैलिसिस को होस्ट किया करते थे। इसके साथ-साथ सुधीर चौधरी WION, ज़ी न्यूज (Zee News) और ज़ी 24 तास (Zee 24 Taas) के चीफ-इन-एडिटर भी थे। जानकारी के मुताबिक, सुधीर अपना कुछ नया शुरू करने जा रहे हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: रेलवे के एक ही सेक्शन में हफ्ते में तीसरी बार ब्लॉक, एक बार फिर 18 ट्रेने हुई रद्द
जी न्यूज़ की एचआर हेड रुचिरा श्रीवास्तव द्वारा भेजे गए मेल में बताया गया है कि- जी न्यूज़ के साथ 10 साल के सफर के बाद सुधीर चौधरी अपना खुद का वेंचर शुरू करने जा रहे है। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए कंपनी ने भारी मन से उनका इस्तीफा स्वीकार किया है।
सुधीर चौधरी ने 2012 में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए जी न्यूज़ ज्वाइन किया था। उनका पहला कार्यकाल 2003 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद वह हिंदी समाचार चैनल सहारा समय को लांच करने के लिए सहारा में शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button