educationभारत

छात्र सावधान! विश्वविद्यालय परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर नोटिस वायरल, UGC ने बताई इस दावे की सच्चाई…

University Exams 2022: विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर एक पब्लिक नोटिस काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस नोटिस में कहा गया था कि यूजीसी ने ऑफलाइन एग्जाम(Offline Exam) को मंजूरी दे दी है।
इस पब्लिक नोटिस को लेकर UGC इंडिया ने एक ट्वीट किया है। यूजीसी (University Grant Commission, UGC) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाओं (Offline Exam) के संबंध में एक सार्वजनिक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो UGC की ओर से जारी नहीं हुई है। UGC ने इस तरह के किसी भी नोटिस का खंडन करते हुए साफ कहा है कि ये पब्लिक नोटिस फेक है।
दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा विश्वविद्यालयों को ऑफलाइन परीक्षाओं (Offline Exam) की इजाजत दे दी गई है, ऐसा लिखा हुआ एक नोटिस कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। UGC ने कहा है कि, UGC ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है।

ऑफलाइन परीक्षा की फेक नोटिस
प्रसारित किए जा रहे नोटिस में कहा गया था कि UGC ने देशभर के विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन सेमेस्टर एग्जाम (Offline Semester Exam) आयोजित करने की इजाजत दे दी है। इस फेक पब्लिक नोटिस में कहा गया था कि यूजीसी (UGC) ने कहा है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में COVID प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए काम कर रहे हैं।

वायरल नोटिस में यूजीसी (UGC) ने ये भी कहा था कि सभी विश्वविद्यालयों को सलाह दी जाती है कि आने वाले सेमेस्टर के लिए सभी मौजूदा और भविष्य की सेमेस्टर परीक्षाओं को अपने होम सेंटरों में COVID 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित करें।

Related Articles

Back to top button