बिग ब्रेकिंगभारतसियासत

UP Election Result 2022: स्वामी को नहीं मिलेगा जीत का ‘प्रसाद’, चुनाव से पहले हुए थे सपा में शामिल…

UP Election Result 2022;  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य हार गए हैंl इस सीट से बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा जीते हैंl सुरेंद्र कुशवाहा को 50,214 (53.4%) वोट मिले, जबकि सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य को 23,825 (25.33%) वोट मिले। इस तरह उनकी हार का अंतर 26,000 से अधिक था। बसपा उम्मीदवार इलियास 14708 (16.31%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
आपको बता दें कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर के पडरौना से जीते थे, लेकिन उस समय वे बीजेपी के टिकट पर लड़े थेl इससे पहले वह बसपा के टिकट पर इसी सीट से विधायक भी रह चुके हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में 5 साल तक कैबिनेट मंत्री रहने के बाद चुनाव के आखिरी वक्त में उन्होंने पाला बदल लिया और अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गएl मौर्य ने 2017 के चुनाव में बसपा के जावेद इकबाल को हराकर 93,649 (44.79%) वोट हासिल किए थे, जिन्होंने 53,097 (25.4%) वोट हासिल किए थे।
वहीं अगर फाजिलनगर सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के गंगा सिंह कुशवाहा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 10,2778 (48.57%) वोट पाकर कमल खिलाया था, जब विश्वनाथ सिंह 60,856 (28.76%) में दूसरे नंबर पर थेl विश्वनाथ सिंह इस सीट से 5 बार जीत चुके हैं। जबकि गंगा सिंह कुशवाहा ने 2017 से पहले भी 2012 में भी बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थीl

Related Articles

Back to top button