बिग ब्रेकिंगभारत

Transfer Breaking: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, DIG रैंक के 18 अधिकारियों का हुआ तबादला

Transfer Breaking: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक बार फिर बड़ी संख्या में सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला(Transfer Breaking) किया गया है। यहां डीआईजी रैंक के 18 अधिकारीयों का तबादला हुआ है। इस बड़े फेरबदल में सभाराज को DIG, SCRB लखनऊ और स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ में तैनाती मिली है।
सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ, रमेश को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ, बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी, योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ के तौर पर नई तैनाती दी गई है।
READ MORE: CBSE 12th Result 2022: CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी
इस अबके अतिरिक्त बालेंदू भूषण सिंह को डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, राजीव मल्होत्रा को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम को डीआईजी EOW, लल्लन सिंह को डीआईजी, इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button