Uncategorized

UPSC Result 2020: शुभम बने यूपीएससी टॉपर, टॉप-10 लिस्ट में 5 महिलाएं, टीना डाबी की बहन ने 15वां रैंक हासिल किया

यूपीएससी(UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार के शुभम कुमार(Shubham Kumar) ने परीक्षा में टॉप किया है। भोपाल की जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। अंकिता जैन तीसरा स्थान हासिल किया है। 761 उम्मीदवारों में से 545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं।
2015 की IAS टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी हाल ही में अपने IAS पति अतहर खान से तलाक के बाद सुर्खियों में थीं। टॉपर शुभम कुमार आईआईटी बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) कर चुके हैं और बिहार के कटिहार के कदवा प्रखंड के कुम्हडी गांव के रहने वाले हैं। शुभम कुमार पिछली बार प्रतियोगिता में 290 रैंक पर थे।
UPSC AIR 1 Topper Shubham kumar
UPSC AIR 1 Topper Shubham kumar
READ MORE: IRCTC Chardham Yatra: रेलवे ने चार धाम की यात्रा के लिए टूर पैकेज लांच किया, देने होंगे इतने पैसे, पढ़ें पूरी डिटेल
रैंक 1- शुभम कुमार
रैंक 2– जागृति अवस्थी
रैंक 3– अंकिता जैन
रैंक 4– यश शुक्ला
रैंक 5– ममता यादव
READ MORE: Viral Video: दुल्हन के आते ही धमाकेदार डांस करने लगा दूल्हा, देसी डांस देखकर मेहमान रह गए हैरान
Ria and Tina Dabi
Ria and Tina Dabi
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन हर साल यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।
प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल चार अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 10 लाख 40 हजार 60 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 4,82,770 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 10 हजार 564 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के पास हुए। इनमें से 2,053 अभ्यर्थीअभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए।

Related Articles

Back to top button