वारदात

Facebook पर हुआ प्यार! शादी के लिए बनाया दबाव, प्रेमी ने लड़की पर चढ़ाया ट्रैक्टर, फिर…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बालीपुर गांव के पास 18 फरवरी की सुबह अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया था। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी कार से कुचलकर लड़की की मौत हुई है लेकिन पुलिस को मौके पर मिले सबूतों से हत्या की पुष्टि हुई है। इसके बाद जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 20 दिन बाद घटना का खुलासा किया और लड़की की हत्या के मामले में उसके प्रेमी और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी जाफरगंज संजय सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को सड़क पर एक अज्ञात युवती का शव मिला था। इसके बाद गोकुलपुर थाना जहानाबाद निवासी अरविंद पुत्र कुंवर लाल निषाद ने 3 मार्च को थाने में फोटो व कपड़े देखकर बच्ची की पहचान अपनी बहन के रूप में की थी। उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी कि बांदा जिले के गुखराही थाना तिन्दवारी निवासी अभिमन्यु उर्फ ​​अजीत पुत्र कामता ठाकुर ने उसकी बहन की हत्या कर दी है।
जांच के दौरान पुलिस ने अभिमन्यु उर्फ ​​अजीत और उसके भाई अमित उर्फ ​​मुखिया को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिस पर अभिमन्यु ने कहा, पांच साल पहले हम फेसबुक के जरिए मिले थे। दोनों में प्यार हो गया था। अनीता, मृतका उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।
तंग आकर 17 फरवरी को उसे बांदा जिले के तिंदवारी में मिलने के लिए बुलाया और शादी की बात करने के लिए रात में फतेहपुर के लिए निकल गया। गाजीपुर थाना अंतर्गत बालीपुर के पास ट्रैक्टर से कुचल कर लड़की की हत्या कर दी। हत्या को हादसा बनाने के लिए ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। युवती शहर में एसएससी की पढ़ाई कर रही थी। प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button