भारत

OMG! मोबाइल कवर पर प्रिंट हो रहे है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, बढ़ रही है डिमांड…

इंदौर हमेशा से ही कई चीजों में नंबर वन रहा है और कई बार यहां के लोग कुछ ऐसे काम कर जाते हैं कि सुर्खियों में आ जाते हैंl आजकल हवाई यात्रा से लेकर कई अस्पतालों में इलाज तक कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ गई है। नतीजतन, लोगों को या तो प्रमाण पत्र का एक प्रिंटआउट लेना होगा या इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा।
अब इन सब से बचने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर की जनता ने नई रणनीति बनाई हैl दरअसल यहां के लोग मोबाइल कवर पर टीकाकरण प्रमाणपत्र छाप रहे हैं। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ मोबाइल आकर्षक हो रहा है बल्कि लोगों के पास सर्टिफिकेट होने का झंझट भी दूर होगाl
कवर पर टीकाकरण प्रमाण पत्र छापने वाले लोगों का कहना है कि इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। उन्हें रोजाना करीब 30 ऑर्डर मिल रहे हैं। आप सभी को बता दें कि इंदौर के कच्ची स्ट्रीट में इन कवर्स को बनाने वाले कृष्णकांत शर्मा ने दावा किया है कि उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थीl
उन्होंने कहा कि जब वे कई जगहों पर गए तो टीकाकरण की दूसरी खुराक का प्रमाण पत्र अपने साथ रखना होगा या अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इस दौरान कई बार नेटवर्क नहीं होने के कारण समय बर्बाद हो जाता है। इससे उन्हें लगा कि उनका खुद का काम मोबाइल कवर कस्टमाइज़ेशन है, तो क्यों न मोबाइल कवर पर टीकाकरण प्रमाणपत्र प्रिंट किया जाए।
उन्होंने इसे मोबाइल कवर पर प्रिंट किया, जिसके बाद कई लोगों ने इसे पसंद किया और टीकाकरण प्रमाण पत्र के साथ मोबाइल कवर को प्रिंट करवा लिया। उनका कहना है कि 25 से 30 लोग अब हर दिन मोबाइल पर टीकाकरण प्रमाण पत्र छाप रहे हैं। यह यूवी प्रिंटिंग और इससे प्रिंट खराब नहीं होता है। इन कवरों की कीमत 150 रुपये से लेकर 350 रुपये तक है।

Related Articles

Back to top button